Champions Trophy 2017 final: India vs Pakistan; Public find this wrong | वनइंडिया हिंदी

2017-06-19 8

> India lost the match against Pakistan in final of Champions Trophy 2017. Everybody is just upset with India's defeat. Everybody is just wondering what went wrong, who is the culprit. Let's check out what Public has to say on this match between India and Pakistan and what was wrong according to them.
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल महामुकाबले में पाक ने टीम इंडिया को 180 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लाबजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों के लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम नहीं चला और भारतीय टीम 30.3 ओवरों में सिर्फ 158 रन ही बना सकी. और इसके कारन भारत को फाइनल मैच का सामना करना पड़ा था | इस हार से जानता गुस्से में है और काफी निराश भी है वही हमने आज जनता से ये जाना की वो हार का गुनाहगार किसे मानते है और उनको क्या लगता कौन सी गलती पद गयी टीम इंडिया पर भारी , जनता से क्या कहा जानने के लिए देखे ये वीडियो|